10th Exam Question Answer Objective परीक्षा में पूछा जाने वाला क्वेश्चन आंसर

Subject chemistry
10th Exam Question Answer
1. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक की बजाय तीन का लेप होता है क्योंकि –
(a) तीन की अपेक्षा जिंक महंगा है ।
(b) तीन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है।
(c) तीन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है। ✓✓
(d) तीन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है।
2. एथेन का आण्विक सूत्र -C2H6 है। इसमें:
(a) 6 सहसंयोजक आबंध हैं
(b) 7 सहसंयोजक आबंध हैं ✓✓
(c) 8 सहसंयोजक आबंध हैं
(d) 9 सहसंयोजक आबंध हैं
3.ब्यूटेनॉन चर्तु-कार्बन यौगिक है जिसका प्रकार्यात्मक समूह
(a) कर्बोक्सिलिक अम्ल
(b) एल्डिहाइड
(c) कीटोन ✓✓
(d) एलकोहॉल
यहां भी पढ़ें:10th Objective Question 2023 : बिहार बोर्ड मैट्रिक ओवजेक्टिवे प्रश्न 2023।।
10th Exam Question Answer Objective
4. खाना बनाते समय यदि बर्तन की तली बाहर से काली हो रही है तो इसका मतलब है कि
(a) भोजन पूरी तरह नहीं पका है।
(b) ईंधन पूरी तरह से नहीं जल रहा है। ✓✓
(c) इंधन और ग्रह है।
(d) इंधन पूरी तरह से जल रहा है।

5. आवर्त सारणी में बाई से दाईं ओर जाने पर, प्रवृत्तियों के बारे में कौन सा कथन असत्य है ?
(a) तत्वों के धात्विक प्रकृति घटती है।
(b) संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या बढ़ जाती है।
(c) परमाणु आसानी से इलेक्ट्रॉन का त्याग करते हैं। ✓✓
(d) इनके ऑक्साइड अधिक अम्लीय हो जाते हैं।
6. तत्व X, XCl2 सूत्र वाला एक क्लोराइड बनाता है जो एक ठोस है तथा जिस का गलनांक अधिक है। आवर्त सारणी में यह तत्व संभवत: किस समूह के अंतर्गत होगा ?
(a) Na
(b) Mg ✓✓
(c) Al
(d) Si
10th Exam Question Answer Objective
SUBJECT (BIOLOGY)
7. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है
(a) पोषण
(b) श्वसन
(c) उत्सर्जन ✓✓
(d) परिवहन
8. पादप में जाइलम उत्तरदायी है
(a) जल का वहन ✓✓
(b) भोजन का वहन
(c) अमीनो अम्ल का वहन
(d) ऑक्सीजन का वहन
9. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
(a) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
(b) क्लोरोफिल
(c) सूर्य का प्रकाश
(d) उपरोक्त सभी ✓✓
10. पायरुवेट के विखंडन से यह कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है
(a) कोशिका द्रव्य
(b) माइटोकॉन्ड्रिया ✓✓
(c) हरित लवक
(d) केंद्रक
NOTE: नमस्कार प्यारे साथियों आप लोगों के लिए यहां पर 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में पूछे जाने वाली हर क्वेश्चन आंसर लेकर क आते हैं तो इसी तरह से हर अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल एवं व्हाट्सएप ग्रुप से भी आप जुड़ सकते हैं या गूगल पर सर्च कर सकते हैं Biharmatter.com हमारे टेलीग्राम चैनल एवं व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें धन्यवाद