10th Exam Vvi Subjective Question : मैट्रिक परीक्षा में पूछे जाने वाले सब्जेक्टिव प्रश्न।।

10th Exam Vvi Subjective Question : मैट्रिक परीक्षा में पूछे जाने वाले सब्जेक्टिव प्रश्न।।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में पूछे जाने वाला प्रश्न जैसा कि आप सभी लोग जान रहे है इस वर्ष 2023 में बिहार बोर्ड परीक्षा होने जा रहा है और सभी लोग ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टिव के खोज में है तो यह सब्जेक्टिव पढ़ लें काफी प्रश्न इस सब्जेक्टिव से मिल सकती है।।

10th Exam Vvi Subjective Question

10th Exam Vvi Subjective Question
10th Exam Vvi Subjective Question

प्रश्न-

(क) महात्माजी ने हमारे लिए क्या किया?

(ख) रेखांकित शब्दों के अर्थ लिखिए।

(ग) क्या महात्मा जी विश्वशान्ति और विश्वबन्धुत्व का अपना सपना पूरा कर सके ?

(घ) उचित शीर्षक दें।

(ङ) महात्मा ने अपने प्राण कैसे दिये?

उत्तर—

(क) महात्मा गाँधीजी ने भारत को पराधीनता की बेड़ियाँ काटकर
आजाद कराया।

(ख) विश्वबन्धुत्व = पूरे विश्व के साथ मित्रता का भाव

(ग) अनुच्छेद के अनुसार महात्मा गाँधी ने अपने द्वारा प्रतिष्ठापित स्वतंत्र भारत में जीकर विश्वशांति और विश्वबन्धुत्व का अपना सपना पूरा कर लिया।

(घ) “महात्मा गाँधी की देन’

(ड़) महात्मा ने मानवता की रक्षा करते हुए प्राण दिये।

प्रश्न-

(क) मनुष्य का चरित्र कैसा होना चाहिए?

(ख) कैसा व्यक्ति मुर्दे से भी बदतर होता है

(ग) जीवित मनुष्य मुर्दा से भी बदतर होता है।

(घ) चरित्रभरष्ट वयक्ति के संगति का प्रभाव कैसा होता हैं।

(ड़) एक उचित शीर्षक दें।

उत्तर:-

(क) मनुष्य का चरित्र तलवार की धार के समान होना चाहिए।

(ख चरित्रहीन व्यक्ति मुर्दे से भी बदतर होता है।

(ग) यदि जीवित मनुष्य का चरित्र नष्ट हो गया तो, वह मनुष्य मुर्दे भी बदतर हो जाता है। मुर्दा किसी का बुरा नहीं करता, परन्तु चि

(घ)भ्रष्ट व्यक्ति बुरा कर देता है। एक चरित्र भ्रष्ट व्यक्ति अपने साथ रहनेवालों को भी अपने हीरा पर ले जाकर अवनति एवं सत्यानाश के भयावह गड्ढे में ढके देता है।

(ड) ‘चरित्र की महत्ता’।

Bihar Board Class 10th Hindi Objective Subjective

प्रश्न –

(क) प्रस्तुत गद्यांश का एक उपयुक्त शीर्षक दें ।

(ख) विकास के क्रम में मनुष्य ने किस पर और क्या आरोपित करनी चाही ?

(ग) आज भी मनुष्य प्रकृति का ही पुत्र है, कैसे? मनुष्य क्या ठीक-ठीक नहीं समझ सका है ?

(घ) मनुष्य के पराजय और आत्म-हनन की गाथा क्या है ?

उत्तर—

(क) “प्रकृति और मनुष्य’

(ख) विकास के क्रम में मनुष्य ने शीघ्र ही प्रकृति पर अपनी इच्छा आरोपित करनी चाही ।

(ग) आज भी मनुष्य प्रकृति का ही पुत्र है क्योंकि प्रकृति पहले से थी, मनुष्य बाद में आया। जन्म, जीवन, यौवन, जरा, मरण आदि अपनी अनेक स्थितियों में वह आज भी प्राकृतिक नियमों से मुक्त नहीं हो सका है।

Telegram Join 

Bihar Board Class 10th Hindi Objective Subjective

(घ)मनुष्य की निरन्तर चेष्टा यही रही है कि वह ज्ञान-विज्ञान की अपनी सामूहिक उद्यमशीलता के बल पर प्रकृति को पूर्णतः अपने वश में कर लें । यह इतिहास मनुष्य के विजय और प्रगति का इतिहास है या उसकी पराजय और दुर्गति का, इसे वह स्वयं भी ठीक-ठाक नहीं समझ सका है।

यहाँ भी पढें:- Matric Vvi Objective Question 2023 : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में पूछे जाने वाला ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर ।।

यह पूरी प्रश्न और उत्तर आप सभी को इस वर्ष परीक्षा में काफी फायदेमंद हो सकता है इस लिए पूरी सब्जेक्टिव पढें ओर आप सभी लोग को इस वेबसाइट पे हर रोज नई नई सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव मिलेगी इस लिए आपस भी लोग इस वेबसाइट पे आकर आप सभी लोग इस वर्ष होने वाली परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकते हैं।।

10th Exam Vvi Subjective Question : मैट्रिक परीक्षा में पूछे जाने वाले सब्जेक्टिव प्रश्न।।

Mukesh Kumar is a Jharkhand native with a Bachelor's degree in Journalism from Jharkhand University. With three years of hands-on experience in the field of journalism, he brings a fresh and insightful perspective to his work. Mukesh is passionate about storytelling and uses his roots in Jharkhand as a source of inspiration. When he's not chasing news stories, you can find him exploring the cultural richness of Jharkhand or immersed in a good book.

यहां से जाने पूरी जानकारी