10th Exam Vvi Objective Question 2023: मैट्रिक परीक्षा में पूछे जाने वाले ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर।
1. नीचे दी गई अभिक्रिया के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
2pbo (s)+C(s)—>2pb(s)+CO2 (g)
(a) सीसा अपचयित हो रहा है।
(b) कार्बन डाइऑक्साइड अपचयित हो रहा है।
(c) कार्बन उपचयित हो रहा है।
(d) लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।
(1) (a) एवं (b) ✓
(2)(a) एवं (c)
(3)(a),(b)एवं (c)
(4) सभी
2. Fe2 O3 + 2AI —> AI2 O3 + 2Fe
ऊपर दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है:
(a) संयोजन अभिक्रिया
(b) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(c) वियोजन अभिक्रिया
(d) विस्थापन अभिक्रिया ✓
3. लौह – चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? सही उत्तर पर निशान लगाइए।
10th Exam Vvi Objective Question 2023:(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है ✓
(b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रोक्साइड बनता है
(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है
(d) आयरन लवण एवं जल बनता है
और भी पढ़ें:Matric vvi Subjective Question 2023 : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में पूछे जाने वाला सब्जेक्टिव प्रश्न।।
4. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है इसका pH संभवत: क्या होगा ?
(a) 1
(b) 4
(C) 5
(d) 10 ✓
10th Exam Vvi Objective Question 2023: 5. कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दूधिया कर देती है। इस विलयन में क्या होगा ?
(a) NaCl
(b) HCl ✓
(c) LiCl
(d) KCl
6. NaOH का 10 mL विलयन HCl के 8mL विलयन से पूर्णत: उदासीन हो जाता है। यदि हम NaOH के उसी विलयन का 20 mL लें तो इसे उदासीन करने के लिए HCl के उसी विलयन की कितनी मात्रा की आवश्यकता होगी ?
(a) 4 mL
(b) 8 mL
(c) 12 mL
(d) 16 mL ✓
10th Exam Vvi Objective Question 2023: 7. अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से किस औषधि का उपयोग होता है ?
(a) एंटीबायोटिक (प्रतिजैविक)
(b) एनालजेसिक (पीड़ाहारी)
(c) एन्टैसिड ✓
(d) एंटीसेप्टिक (प्रतिरोधी)
8. निम्न में से कौन सा युगल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता है:
(a) NaCl विलयन एवं कॉपर धातु
(b) MgCl2 विलयन एवं एलुमिनियम धातु
(c) FeSO4 विलयन लयन एवं सिल्वर धातु
(d) AgNO3 विलयन एवं कॉपर धातु ✓
और भी पढ़ें: School College New Holiday : सभी स्कूल कॉलेज बंद करने की बड़ी आदेश ।।
9. लोहे के फ्राइंग पैन (frying pan) को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन सी विधि उपयुक्त है:
(a) ग्रीस लगाकर
(b) पेंट लगाकर
(c) जिंक की परत चढ़ाकर ✓
(d) ऊपर के सभी
10. कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलय है। यह तत्व क्या हो सकता है ?
(a) कैल्शियम ✓
(b) कार्बन
(c) सिलिकन
(d) लोहा
NOTE: नमस्कार प्यारे साथियों यहां पर आप लोगों को मिलता है मैट्रिक और इंटर का क्वेश्चन आंसर जो कि आपके एग्जाम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है तो ऐसे ही हर अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे दिया हुआ है