- Board Exam Objective Question Answer 2023: बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाला ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर
SUBJECT PHYSICS
1. किसी बिंब का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब आभासी, सीधा तथा बिंब से बड़ा पाया गया। वस्तु की स्थिति कहां होनी चाहिए ?
(a) मुख्य फोकस तथा वक्रता केंद्र के बीच
(b) वक्रता केंद्र पर
(c) वक्रता केंद्र से परे
(d) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच ✓✓
2. किसी बिंब का वास्तविक तथा समान साइज का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तल लेंस के सामने कहां रखें ?
(a) लेंस के मुख्य फोकस पर
(b) फोकस दूरी की दोगुनी दूरी पर ✓✓
(c) अनंत पर
(d) लेंस के प्रकाशिक केंद्र तथा मुख्य फोकस के बीच
Board Exam Objective Question
3. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरीयाँ – 15 cm है। दर्पण तथा लेंस संभवत: है –
(a) दोनों अवतल ✓✓
(b) दोनों उत्तल
(c) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
(d) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल
4. किसी दर्पण से आप चाहे कितनी ही दूरी पर खड़े हों, आपका प्रतिबिंब सदैव सीधा प्रतीत होता है संभवत: दर्पण है –
(a) केवल समतल
(b) केवल अवतल
(c) केवल उत्तल
(d) या तो समतल अथवा उत्तल ✓✓
5. किसी शब्दकोष (dictionary) में पाए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप निम्न में से कौन सा लेंस पसंद करेंगे ?
(a) 50 cm फोकस दूरी का एक उत्तल लेंस
(b) 50 cm फोकस दूरी का एक अवतल लेंस
(c) 5 cm फोकस दूरी का एक उत्तल लेंस
(d) 5 cm फोकस दूरी का एक अवतल लेंस
Board Exam Objective Question
6. मानव नेत्र अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी को समायोजित कर के विभिन्न दूरियों पर रखी वस्तुओं को फोकसित कर सकता है। ऐसा हो पाने का कारण है –
(a) जरा- दूरदृष्टिता (b) समंजन ✓✓
(c) निकट – दृष्टि (d) दीर्घ – दृष्टि
यहां भी पढ़ें
10th Exam Vvi Objective Question 2023: मैट्रिक परीक्षा में पूछे जाने वाले ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर
7. मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं वह है –
(a) कॉर्निया (b) परितारिका
(c) पुतली (d) दृष्टिपटल ✓✓
8. सामान्य दृष्टि के वयस्क के लिए सुस्पष्ट दर्शन की अल्पतम दूरी होती है, लगभग –
(a) 25 m (b) 2.5 cm
(c) 25 cm ✓✓ (d) 2.5 m
Board Exam Objective Question
9. अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है –
(a) पुतली द्वारा (b) दृष्टिपटल द्वारा
(C) पक्ष्माभी द्वारा ✓(d) परितारिका द्वारा
10. किसी व्यक्ति को अपने दूर की दृष्टि को संशोधित करने के लिए -5.5 डाइआप्टर क्षमता के लेंस की आवश्यकता है। अपने निकट की दृष्टि को संशोधित करने के लिए उसे +1.5 डाइऑप्टर क्षमता के लेंस की आवश्यकता है। संशोधित करने के लिए आवश्यक लेंस की फोकस दूरी क्या होगी –
(1) दूर की दृष्टि के लिए
(2) निकट की दृष्टि के लिए।
Ans (1) -0.18 m ✓✓
Ans (2) +0.67 m ✓✓
NOTE :- नमस्कार प्यारे साथियों यहां पर आप लोगों को मिलता है मैट्रिक और इंटर से जुड परीक्षा में पूछे जाने वाला हर एक प्रश्न उत्तर
तो ऐसे ही हर अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप चैनल से भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे दिया हुआ है या तो गूगल पर भी टाइप कर सकते हैं Biharmatter.com बोर्ड परीक्षा के लिए No 1