सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है निवेशकों का पैसा रिफंड हो रहा हैं, जानें पूरी खबर।

सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है निवेशकों का पैसा रिफंड हो रहा हैं, जानें पूरी खबर।

Sahara India Refund Update : सहारा इंडिया (Sahara India) मैं अगर आपका पैसा फंसा हुआ है।तो आपके लिए जरूरी खबर है। लोकसभा में सरकार ने यह जानकारी दी है। मालूम हैं कि सहारा इंडिया में बड़ी संख्या में लोगों का करोड़ों रुपया अटका हुआ है सोमवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जानकारी दी कि सहारा ग्रुप की अलग-अलग इकाइयों में लगभग 13 करोड निवेशकों के 1.2 लाख करोड़ रुपए अटके हुए है। केंद्रीय मंत्री ने सदन में एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री ने दिल करे हुए यह कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश और सहारा इंडिया (Sahara India) के मामले में शीर्ष न्यायालय के द्वारा नियुक्ति न्यायमूर्ति बीएन अग्रवाल के सुझाव के बाद भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने निवेशकों टॉप विज्ञापन के जरिए जानकारी दी है कि पैसे रिटर्न देने के लिए आवेदन की क्या प्रक्रिया है। सहारा (Sahara India) कि कई इकाइयों में लगभग 13 करोड इन्वेस्टर्स के 1.12 लाख करोड़ रुपए अटके हुए हैं।

ये भी पढ़ें :– गरीबों को मिलेगी फ्री में गैस सिलेंडर, सरकार ने किया बड़ा ऐलान, जाने ये कैसे हुआ।

बता दें कि सेबी ने सहारा ग्रुप को दो कंपनियां सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लि. और सहारा कमोडिटी सर्विसेज लि. के साथ ही सुब्रत रॉय (Subrata Roy) और तीन अन्य पर 12 करोड रुपए का जुर्माना लगाया था। जुर्माना 2008 तथा 2009 से ऐच्छिक पूर्ण परिवर्तनीय विवेचन जारी करने में नियमों का उल्लंघन करने को लेकर लगाया गया है। इस साल सहारा (Sahara India) कि निवेशक देश के विभिन्न जगहों पर अपने पैसे के लिए लगातार विरोध प्रदर्शन भी किये।

देश की सर्वोच्च न्यायालय ने 30 अगस्त 2022 को आदेश दिया जिसके बाद सहारा इंडिया (Sahara India) ने निवेशकों से डिपॉजिट की गई 25,78,137 करोड़ की मूल्य राशि के जगह पर 31 दिसंबर,2021 तक सेबी सहारा रिफंड अकाउंट में 15,503,69
करोड़ रुपए डिपाजिट किए हैं। वित्त राज्य मंत्री ने यह जानकारी दी कि सेबी को 81.70 करोड़ रुपए की टोटल मूल राशि के लिए 53,642 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट अथवा पास बुक से जुड़े
19,644 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से सेबी ने 138.07 करोड़ रुपए की टोटल राशि 48,326 ओरिजिनल फोन सर्टिफिकेट यानी पासबुक वाले 17526 एलिजिबल बॉन्डहोल्डर्स को वापिस किया।

सहारा इंडिया से जुड़ी और भी लेटेस्ट अपडेट न्यूज़ के लिए जुड़े हमारे ग्रुप से-

TelegramJoin Now 

Mukesh Kumar is a Jharkhand native with a Bachelor's degree in Journalism from Jharkhand University. With three years of hands-on experience in the field of journalism, he brings a fresh and insightful perspective to his work. Mukesh is passionate about storytelling and uses his roots in Jharkhand as a source of inspiration. When he's not chasing news stories, you can find him exploring the cultural richness of Jharkhand or immersed in a good book.

यहां से जाने पूरी जानकारी