10th Exam Vvi Objective Question 2023: मैट्रिक परीक्षा में पूछे जाने वाले ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर
BIOLOGY
1. निम्नलिखित में से कौन सा पादप हार्मोन है ?
(a) इंसुलिन (b) थायरॉक्सिन
(c) एस्ट्रोजन (d) साइटोंकाईनिन✓✓
2. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं –
(a) द्रुमिका (b) सिनेप्स ✓✓
(c) एक्सांन। (d) आवेग
3. मस्तिष्क उत्तरदाई है
यहां भी पढ़ें: – Answer Key Bihar Board News Bihar board inter Exam objective answer key 2023, इंटर के सभी विषय के आब्जेक्टिव Answer Key यहां से देखें
(a) सोचने के लिए (b) हृदय स्पंदन के लिए
(c) शरीर का संतुलन बनाने के लिए
(d) उपरोक्त सभी ✓✓
10th Exam Vvi Objective Question 2023
4. अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है।
(a) अमीबा (b) यीस्ट ✓✓
(c) प्लैज्मोडियम (d) लेस्मानिया
5. निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है ?
(a) अंडाशय (b) गर्भाशय
(c) शुक्रवाहिका ✓✓ (d) डिंबवाहिनी
6. परागकोश में होते हैं –
(a) बाह्यदल (b) अंडाशय
(c) अंडप (d) परागकण ✓✓
10th Exam Vvi Objective Question
7. मेंडल के एक प्रयोग में लंबे मटर के पौधे जिनके बैंगनी पुष्प थे, का संकरण बौने पौधों जिनके सफेद पुष्प थे, से कराया गया। इनकी संतति के सभी पौधों में पुष्प बैंगनी रंग के थे। परंतु उनमें से लगभग आधे बौने थे। इससे कहा जा सकता है कि लंबे जनक पौधों की आनुवंशिक रचना निम्न थी –
(a) TTWW (b) TTww
(c) TtWW ✓✓ (d) TtWw
यहां भी पढ़ें:- LPG : गरीबों को मिलेगी फ्री में गैस सिलेंडर, सरकार ने किया बड़ा ऐलान, जाने ये कैसे हुआ।
8. समजात अंग का उदाहरण है –
(a) हमारा हाथ तथा कुत्ते के अग्रपाद
(b) हमारे दांत तथा हाथी के दांत
(c) आलू एवं घास के उपरिभूस्तारी
(d) उपरोक्त सभी ✓✓
10th Exam Vvi Objective Question
9. विकासीय दृष्टिकोण से हमारी किस से अधिक समानता है-
(a) चीन के विद्यार्थी ✓✓ (b) चिंपैंजी
(c) मकड़ी (d) जीवाणु
PHYSICS
10. निम्न में से कौन – सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता ?
(a) जल (b) काँच
(c) प्लास्टिक (d) मिट्टी ✓✓
NOTE: नमस्कार प्यारे साथियों यहां पर आप लोगों को मिलता है मैट्रिक और इंटर से जुड़ी बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाली हर प्रश्न और उत्तर तो इसी तरह के हर अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम या व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं या फिर गूगल पर सर्च कर सकते हैं Biharmatter.com बोर्ड परीक्षा के लिए No 1