एलपीजी गैस सिलेंडर में आई भारी गिरावट, सस्ता हुआ गैस, इस तरह लाभ उठाएं।
बड़ी महंगाई को देखते हुए सरकार के द्वारा नए साल से पहले एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में भारी गिरावट किया है साथ ही साथ चुनाव नजदीकी है तो अपने वादे के साथ आने खाने पीने वाले पदार्थ के साथ एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में भी भारी गिरावट देखने को मिल रहा है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि मात्र 400 मैं एलपीजी गैस सिलेंडर को नए बर सेल पाएंगे इसके लिए कैसे फायदा उठाना होगा कैसे लाभ उठाना इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है साथ ही साथ सभी शहरों का ताजा एलपीजी गैस सिलेंडर का भाव भी बताया गया है।
राज्यों की औसत कीमत ( शहर के हिसाब से कीमत मैं थोड़ा उतार-चढ़ाव हो सकता है )
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल ( IOCL ) ने एक तत्काल सेवा (Tatkal Seva ) की शुरुआत की है। इसके जरिए उपभोक्ताओं को महज 2 घंटे में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। ग्राहक बहुत ही मामूली प्रीमियम पर आईवीआरएस, इंडियन ऑयल वेबसाइट या इंडियन ऑयल वन ऐप के माध्यम से सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इसकी शुरुआत हैदराबाद में हो चुकी है। आपको बता दें की इंडियन ऑयल समय-समय पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस सुविधा के बारे में बताता है। अब देखना अहम है कि देशभर में एलपीजी की यह सुविधा कब तक लागू होगी।
LPG Gas Cylinder News
आप सभी को बता दें कि भारत में एक और गैस सिलेंडर का निर्माण किया गया है इस गैस सिलेंडर का नाम कम अपोजिट गैस सिलेंडर है। गैस सिलेंडर काफी हल्का एवं पारदर्शी है। यह हल्का के साथ या कम दामों में दिया जाता है यह करीब 20 से 22 राज्यों में इसका आगमन किया गया है। धीरे धीरे करके सभी राज्य में यह तेजी से बढ़ते जा रहा है। यह गैस सिलेंडर मात्र 500 से 400 में मिलेगा साथ ही साथ इसके साथ सब्सिडी का भी प्लेन किया गया है। तो आप लोग इस सिलेंडर का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। हालांकि या 14 केजी से कम का होता है।
बुकिंग का नंबर : LPG Gas Cylinder Price Today
अब अपने एलपीजी गैस की बुकिंग सिर्फ एक मिस्ड कॉल से भी कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की और से किए गए ट्वीट में कहा गया है – आपका नया इंडेन एलपीजी कनेक्शन केवल एक मिस्ड कॉल के दूर है। आप 8454955555 डायल करें और अपने दरवाजे पर एलपीजी कनेक्शन प्राप्त करें। मौजूदा इंडियन ग्राहक अपने पंजीकृत फोन नंबर से हमें मिस्ड कॉल देख कर भी रिफिल बुक कर सकते हैं।
New Rate Gas Cylinder
श्रीनगर 1169
पटना 1142.5
कन्याकुमारी 1137
अंडमान 1129
रांची 1110
शिमला 1097.5
लखनऊ 1090.5
उदयपुर 1084.5
इंदौर 1081
कोलकाता 1079
देहरादून 1072
चेन्नई 1068.5
आगरा 1065.5
चंडीगढ़ 1062.5
विशाखापट्टनम 1061
अहमदाबाद 1060
भोपाल 1058.5
जयपुर 1056.5
बेंगलुरु 1055.5
दिल्ली 1053
मुंबई 1052.5
ये भी पढ़ें :– सहारा के निवेशकों का पैसा मिलने वालों का लिस्ट जारी हुआ।
अगर आपको अपने शहर में गैस सिलेंडर के रेड चेक करना है तो आप सरकारी तेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
https://IOCL.com/Products/Indane gas.aspx क्लिक करके भेज लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं। आपको बता दें हर महीने की 1 तारीख को गैस सिलेंडर के नए रेट जारी किए जाते हैं।
आशा है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और इसी तरह के नए-नए पोस्ट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ जाएं।